Virat Kohli Play in BBL Post Viral : भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में बिजी हैं। वो अपनी टीम आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। आरसीबी का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है और टीम ने अपने दोनों ही मैच जीते हैं। विराट कोहली ने भी शानदार खेल दिखाया है। उनकी बल्लेबाजी को देखकर लग रहा है कि जैसे वो काफी लय में हैं। इसी बीच विराट कोहली को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि वो आईपीएल के बाद बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
सिडनी सिक्सर्स ने विराट कोहली को लेकर शेयर किया पोस्ट
दरअसल बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में कहा है कि 'अगले दो सीजन के लिए विराट कोहली अब अधिकारिक तौर पर 'सिक्सर' हो गए हैं। विराट कोहली की तस्वीर पर भी लिखा है कि उन्होंने दो साल के लिए सिडनी सिक्सर्स के साथ करार किया है। आपको दिखाते हैं यह पोस्ट।
बिग बैश लीग फ्रेंचाइजी ने फैंस को बनाया अप्रैल फूल
अब हम आपको बताते हैं कि इस पोस्ट की सच्चाई क्या है। क्या सच में विराट कोहली बिग बैश लीग का हिस्सा होंगे। दरअसल आज 1 अप्रैल है और सिडनी सिक्सर्स ने लोगों को अपनी इस पोस्ट के जरिए अप्रैल फूल बनाने की कोशिश की है। जब एक फैन ने कमेंट करके पूछा कि क्या आप विराट कोहली के ज्वॉइन करने का डेट बता सकते हैं तो फ्रेंचाइजी ने कहा कि 1st of April 2025। इससे साफ पता चलता है कि सिडनी सिक्सर्स ने अपनी इस पोस्ट के जरिए दुनिया भर के फैंस को बेवकूफ बनाया है।
आपको बता दें कि भारत के किसी भी खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं होती है। अगर वो खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट समेत डोमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्यास ले, तभी वो बाहर जाकर विदेशी लीग्स में खेल सकता है। हाल ही में दिनेश कार्तिक ऐसा करते नजर आए थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए खेला था। कार्तिक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों से संन्यास ले चुके हैं।