BAN vs IND: पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली ने शुरू किया कड़ा अभ्यास, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर 

Neeraj
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली रहे फ्लॉप
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली रहे फ्लॉप

भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से चटगांव में शुरू हो गया है। भारतीय (Team India) कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शुभमन गिल ने टीम को बेहतर शुरुआत दिलाई और कुछ अच्छे शॉट भी खेले। इस बीच 41 के स्कोर पर भारत को गिल के विकेट के रूप में पहला झटका लगा। तैजुल इस्लाम ने उन्हें 20 के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद भारतीय कप्तान राहुल भी 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

विराट कोहली (Virat Kohli) की हालिया फॉर्म को देखते हुए फैंस को पूरी उम्मीद थी कि वो बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन इस्लाम ने उन्हें भी अपना शिकार बनाया। कोहली महज एक रन बनाकर आउट हुए।

हालाँकि, आउट होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कोहली पहले दिन के चाय ब्रेक के दौरान बाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आए। सौरभ कुमार नेट्स में कोहली को गेंदबाजी करते दिखाई दिए।

ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा और अय्यर ने टीम को संभाला

गौरतलब है कि जल्दी तीन विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और चेतश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला। पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 45 गेंदों पर 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। उनके आउट होने के बाद, श्रेयस अय्यर और पुजारा ने सधी हुई बल्लेबाजी जारी रखी। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। 261 के कुल योग पर पुजारा 90 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 278/6 का स्कोर बना लिया था। अय्यर नाबाद 82 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now