बांग्लादेश ने भारत (BAN vs IND) को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर सीरीज अपने नाम की। अब दोनों टीमें एक बार फिर से टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चटगाँव में खेला जाना है। बता दें कि एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था जिसमें टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने 227 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैदान पर आज जमकर अभ्यास किया। अपनी ट्रेनिंग सेशन की कुछ तस्वीरें पूर्व भारतीय कप्तान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।तीसरे वनडे में कोहली के बल्ले से इसी मैदान पर 112 रनों की शानदार शतकीय पारी निकली थी। टेस्ट सीरीज में भी कोहली अपनी इसी फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेंगे। हालाँकि, वनडे के मुकाबले यह अलग फॉर्मेट है। इसी वजह से दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अहम मुकाबले से पहले पिच को अच्छी तरह से समझना चाहता है। विराट ने अपने अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं जिसमें वह नेट्स पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,ऑन टू द वाइट्स (सफेद जर्सी में मैच के लिए तैयार) View this post on Instagram Instagram Postबांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में विराट का प्रदर्शनगौरतलब है की टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने बांग्लादेशी टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में अब तक सिर्फ चार मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने पांच पारियों में 78.40 की उम्दा औसत से 392 रन बनाये हैं। बांग्लादेश के विरुद्ध कोहली के बल्ले से दो शतक भी निकले हैं।कोहली की शानदार फॉर्म को देखते हुए फैंस पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि टेस्ट में भी कोहली अपने शतक के सूखे को अब खत्म कर देंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में अपना आखिरी शतक करीब तीन साल पहले इसी टीम के विरुद्ध लगाया था।