टीम इंडिया (India Cricket team) के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका (India's tour of South Africa) दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस करके कई सवालों के जवाब दिए। इसमें पिछले कुछ दिनों से सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना वनडे कप्तानी पर भी कोहली ने अपनी राय रखी।
कोहली ने बताया कि बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा करने से करीब एक घंटे पहले उन्हें सूचित किया कि वो अब वनडे कप्तान नहीं रहेंगे। कोहली ने कहा, 'मुझे वनडे कप्तानी बदलने के डेढ़ घंटे पहले सूचित किया गया। इससे पहले मुझे कुछ नहीं कहा गया। प्रमुख चयनकर्ता ने मुझसे बातचीत की और कहा कि मैं वनडे कप्तान नहीं रहूंगा, इस पर मैंने कहा- ठीक है।'
इसके अलावा विराट कोहली ने टीम इंडिया के दो प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। भारतीय टीम के ओपनर और टेस्ट उप-कप्तान रोहित शर्मा व ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा के बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट है जबकि जडेजा के घुटने में गंभीर चोट है।
दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी पर कप्तान कोहली ने कहा, 'टेस्ट में टीम को रोहित शर्मा की कमी खलेगी क्योंकि वह इंग्लैंड में बहुत अच्छी लय में नजर आ रहे थे। वैसे, राहुल और मयंक के पास मौके को भुनाने का शानदार मौका है, जैसे अच्छी शुरूआत दोनों दिलाते आए हैं। रविंद्र जडेजा हमारे लिए प्रमुख खिलाड़ी हैं। वह सभी विभागों में योगदान देते हैं। हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं। हमारी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत है और टीम में ऐसा माहौल है कि लोग मौके को भुनाना चाहते हैं। मैं जडेजा के ठीक होने की कामना करता हूं।'
वनडे सीरीज में उपलब्ध रहूंगा: विराट कोहली
विराट कोहली के बारे में रिपोर्ट्स आईं थी कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज से ब्रेक लेंगे। ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि विराट कोहली अपनी बेटी वमिका का पहला जन्मदिन परिवार के साथ मनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने छुट्टी ली है।
हालांकि, प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे और उन्होंने कभी भी बीसीसीआई से इस तरह की कोई गुजारिश नहीं की थी। कोहली ने कहा, 'मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहूंगा। मैंने विश्राम को लेकर बीसीसीआई से कभी बातचीत नहीं की।'
बता दें कि टीम इंडिया 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।