Three fans entered ground to touch Virat Kohli: विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी में वापसी करना लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले दिन से ही लोग उन्हें देखने के लिए पागल हुए जा रहे हैं। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में इससे पहले रणजी मैच के लिए इतनी भीड़ शायद ही कभी देखी गई होगी। कोहली को खेलता देखने के साथ ही उनके पास जाने को लेकर भी फैंस परेशान हैं। मैच के पहले ही दिन देखा गया था कि एक व्यक्ति दौड़ते हुए मैदान के अंदर विराट के पास पहुंच गया था और उसने जाकर उनके पांव छुए थे। अब तीसरे दिन इससे भी बड़ी घटना देखने को मिली है।
दिल्ली की टीम दूसरी पारी में फील्डिंग कर रही है और इसी दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिससे स्टेडियम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कोहली के पास जाने के लिए एक साथ तीन लड़के मैदान में घुस गए। दौड़ लगाते हुए ये तीनों सीधे कोहली के पास पहुंचे और वहां जाकर उनके पैर छू लिए। एक साथ तीन लोगों के कोहली की तरफ जाने की घटना ने पूरे स्टेडियम में सनसनी फैला दी और चारों तरफ से सुरक्षाकर्मियों ने भी दौड़ लगा दी। इन तीनों लड़कों को पकड़ने के लिए 15 से भी अधिक सुरक्षाकर्मी मैदान में थे और उन्होंने इन्हें पकड़कर बाहर किया।
कोहली के लिए लोगों की दीवानगी ऐसी है कि उन्हें देखने के लिए पहले दिन भगदड़ भी मच गई थी और पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। लगभग 15,000 लोग पहले ही दिन मैदान में पहुंचे थे जिसकी वजह से DDCA को एक अतिरिक्त स्टैंड भी खोलना पड़ा था। हालांकि, दूसरे दिन जब कोहली केवल छह रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए तब मैदान पूरी तरह खाली हो गया था। कोहली के आउट होते ही लोग मैदान छोड़कर जाने लगे थे और कुछ ही समय बाद पूरा स्टेडियम खाली दिखाई दे रहा था। हालांकि, तीसरे दिन एक बार फिर लोगों की भीड़ कोटला स्टेडियम के अंदर पहुंची। भले ही कोहली आज भी फील्डिंग कर रहे हैं, लेकिन लोग ये देखना भी पसंद कर रहे हैं। हालांकि, लगातार हो रही सुरक्षा में ये चूक गंभीर परिणाम भी दिखा सकता है।