विराट कोहली लगातार चौथे साल मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रेटी बने

Nitesh
विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को एक बार फिर मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रेटी चुना गया है। ये लगातार चौथी बार है जब कोहली को ये उपलब्धि हासिल हुई है। कोरोना वायरस के बावजूद विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू $237.7 मिलियन आंकी गई है। खास बात ये है कि उनकी ब्रांड वैल्यू दूसरे स्थान पर मौजूद सेलिब्रेटी से दोगुनी है।

डफ एंड फेल्प्स की सेलिब्रेटी ब्रांड वैल्यूएशन स्टडी 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली के ब्रांड वैल्यू में 13.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वो दूसरे स्थान पर मौजूद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार से काफी आगे हैं जिनकी ब्रांड वैल्यू $118.9 मिलियन है। तीसरे पायदान पर एक और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हैं जिनकी ब्रांड वैल्यू 102.9 मिलियन डॉलर है।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लिए हैं

टॉप-10 में विराट कोहली एकमात्र क्रिकेटर हैं

भारत के टॉप-10 वैल्यूड सेलिब्रेटीज में विराट कोहली एक मात्र क्रिकेटर हैं। हालांकि वो इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद हैं। कोहली के अलावा भारतीय टीम के लिमिटेड ओवर्स के उप कप्तान रोहित शर्मा ने भी कुछ स्थान की छलांग लगाकर 17वां रैंक हासिल कर लिया है।

आपको बता दें कि विराट कोहली एक लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे हैं। अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज से ब्रेक ले लिया था। कोहली ने मात्र पहले ही टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था और बाकी तीन मैचों में नहीं खेले थे। भारत ने वो सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया था।

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से विराट कोहली वापस मैदान में आ गए हैं। वो इस सीरीज में इंग्लिश टीम को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: मार्नस लैबुशेन ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन में उपलब्ध रहने के दिए संकेत

Quick Links

Edited by Nitesh