विराट कोहली आईपीएल में खेलें को लेकर कमर कस चुके हैं। विराट कोहली का जोश काफी ऊँचा नजर आ रहा है। आईपीएल में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने खाली स्टेडियम में खेलने को लेकर बयान दिया है। विराट कोहली ने कहा कि टीम खुश है और खाली स्टेडियम में भी खेलने से प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
विराट कोहली ने कहा है कि हमने खाली स्टेडियम में खेलना स्वीकार लिया है, ऐसा नहीं करते तो आस-पास के माहौल से मायूसी होती। टीम के खिलाड़ी खुश हैं और किसी के मन में निराशा नहीं है। विराट कोहली ने खाली स्टेडियम में खेलने को लेकर कहा कि यह थोड़ा अजीब तो होगा लेकिन अभ्यास सेशन और अभ्यास मैचों के बाद धारणा बदली है।
यह भी पढ़ें:5 बल्लेबाज जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए
विराट कोहली ने कहा खेल से है प्यार
विराट कोहली ने कहा कि हम मैदान में दर्शकों के लिए नहीं खेलते। खाली स्टेडियम से प्रदर्शन में कमी नहीं आएगी। हमें इस खेल से प्यार है इसलिए ही हमने खेलना शुरु किया। कोहली ने यह भी खा कि हमारे पास इतने लोगों को ख़ुशी देने का मौका है।
गौरतलब है कि आईपीएल में दर्शकों के बिना पहली बार खेलते हुए खिलाड़ियों को थोड़ा अजीब तो लगेगा। भारत में इस खेल को लोग काफी प्यार देते हैं और दर्शकों का शोर आईपीएल में काफी रहता है। हर फैन अपने ही अंदाज में अपनी फेवरेट टीम की हौसला अफजाई करता है। इस बार आईपीएल में वह सब देखने को नहीं मिलेगा।
कोरोना वायरस के कारण आईपीएल में कड़े नियमों का पालन किया जाना है। दर्शकों के बिना बंद स्टेडियम एम् मैच खेले जाएंगे। खिलाड़ी बायो सिक्योर्ड बबल में रहेंगे और उन्हें बाहरी व्यक्ति से मिलने की बिलकुल इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा मैदान का स्टाफ, ब्रॉडकास्टिंग टीम आदि भी अलग रहेंगे। तीन जोन बनाए गए हैं और हर जोन के लोग अलग-अलग रहेंगे।