IND vs SL: सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के बाद सामने आया विराट कोहली का रिएक्शन, इंस्टा पर साझा किया खास पोस्ट 

Neeraj
श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार ने शानदार पारी खेली
श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार ने शानदार पारी खेली

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच कल शाम को राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी तूफानी पारी से मेहमान टीम के गेंदबाजों पर खूब कहर बरपाया। पिछले छह महीनों के अंदर सूर्यकुमार का यह T20I में तीसरा शतक है। श्रीलंका के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा खेली गई बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी की सभी फैंस तारीफ कर रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उनकी इस पारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सीरीज के निर्णयक मैच में 32 वर्षीय सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाये। अपनी इस आतिशी पारी में उन्होंने नौ छक्के और सात चौके जड़े। इस पारी के बदौलत मेजबान टीम ने मैच को 91 रनों से अपने नाम किया। उनकी इस पारी ने विराट कोहली का दिल भी जीत लिया। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार की तस्वीर शेयर की जिसमें दो आग वाले और तालियों वाले इमोजी भी बनाये थे।

Instagram story by Virat Kohli about Suryakumar Yadav. https://t.co/eNFrcHjGeN

वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, सूर्यकुमार की शतक की बदौलत 228/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम 16.4 ओवरों में 137 रनों पर सिमट गई थी।

विराट कोहली वनडे सीरीज में करेंगे टीम में वापसी

गौरतलब है कि श्रीलंका टीम को भारत के दौरे पर अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे सीरीज से टीम में वापसी करेंगे। सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहटी में खेला जाएगा, जबकि दूसरा 12 को कोलकाता और आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुवनन्तपुरम में आयोजित होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment