'उनकी हिम्मत कैसे हुई'...विराट कोहली ने मिचेल जॉनसन के साथ अपने बैटल को किया याद

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली और मिचेल जॉनसन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली और मिचेल जॉनसन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2014 के अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया है। विराट कोहली ने उस टेस्ट सीरीज में मिचेल जॉनसन के साथ अपने बैटल का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जॉनसन की बाउंसर गेंद लगने के बाद उनकी एक आंख से कम दिखाई देना शुरु हो गया था।

साल 2014 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को विराट कोहली की यादगार पारियों के लिए जाना जाता है। उन्होंने उस सीरीज के दौरान पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी और काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल जॉनसन आग उगल रहे थे। उनके सामने सिवाय विराट कोहली के कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था। दोनों ही दिग्गजों के बीच उस सीरीज में काफी तगड़ी राइवलरी देखने को मिली थी।

एडिलेड में सीरीज के पहले मैच के दौरान मिचेल जॉनसन ने विराट कोहली को एक तेज बाउंसर मारा था जो उनके हेलमेट पर लगी थी। इसके बाद विराट ने ये तय कर लिया था कि वो इस सीरीज में जमकर रन बनाएंगे और ऐसा ही हुआ।

बाउंसर लगने के बाद मेरे इरादे और भी पक्के हो गए - विराट कोहली

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली ने बताया कि किस तरह पहले टेस्ट मैच में मिचेल जॉनसन की एक बाउंसर गेंद लगने से उनकी आंख पर काफी बुरा असर पड़ा था। उन्होंने कहा,

मैं दो महीने से यही सोच रहा था कि इस तरह खेलुंगा, उस तरह से खेलुंगा लेकिन उस बाउंसर के बाद मुझे पूरी तरह से अपने प्लान को चेंज करना पड़ा। वो काफी तगड़ा बाउंसर मुझे लगा था। मेरी बाईं आंख में सूजन आ गई थी और मुझे कम दिखना शुरु हो गया था। हालांकि उस समय मैंने इसे नोटिस नहीं किया था। लंच के समय ऐसा हुआ था। उस समय मेरे पास दो ऑप्शन थे, या तो मैं फाइट करूं या फिर फ्लाइट ले लूं। मेरा रिएक्शन ये था कि उसने मुझे सिर में मारने की हिम्मत कैसे की। मैं उन्हें हर तरफ मारुंगा और मैंने ऐसा ही किया।

Quick Links