इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL 2022) का कारवां लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। इस सीजन में अब तक के सफर में कई जबरदस्त प्रदर्शन देखे गए हैं। कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खास प्रभावित किया। इसी तरह से फैंस की नजरें भारत के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों पर भी हैं, जिसमें आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम भी शामिल है। कोहली ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया है। माना जा रहा था कि कप्तानी का दबाव हटने के बाद यह खिलाड़ी और बेहतर खेल दिखायेगा लेकिन ऐसा कुछ भी अभी तक देखने को नहीं मिला है।
इस सीजन में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आ रहा है। कोहली एक के बाद एक लगातार पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में जूझ रहे हैं। जो इस सीजन अब तक खेले सात मैचों में केवल 119 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से महज दो मैचों में 40 से अधिक का स्कोर आया है।
शुरूआती सात मैचों में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन
विराट कोहली पहले आईपीएल सीजन से ही खेल रहे हैं। ये उनका 15वां आईपीएल सीजन है, जिसमें पहले सात मैचों के प्रदर्शन की बात करें तो कोहली का ये अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है।
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए ये सबसे खराब दौर साबित हो रहा है, क्योंकि पहले सात मैचों की बात करें तो उनका आईपीएल के इतिहास में सबसे कम रन उनके पहले और दूसरे सीजन के दौरान देखने को मिले थे, लेकिन तब भी उन्होंने मौजूदा सीजन के पहले सात मैचों में बनाये गए रनों से अधिक रन बनाये थे।
साल 2008 के पहले सीजन में कोहली ने पहले सात मैचों में 122 रन बनाए थे, तो दूसरे यानी 2009 के सीजन में उन्होंने 123 रन बनाए थे।