भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जोहांसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। विराट कोहली ने केएल राहुल के कप्तानी की तारीफ की और कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से काफी ट्राई किया था।
विराट कोहली जोहांसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए थे और उनकी जगह केएल राहुल ने कप्तानी की थी। हालांकि भारतीय टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी भी की लेकिन इसके बावजूद दोनों ही पारियों में टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही थी। इस मुकाबले के बाद केएल राहुल के कप्तानी की काफी आलोचना भी हुई थी। कई दिग्गजों का मानना था कि केएल राहुल ने अच्छी कप्तानी नहीं की।
केएल राहुल ने काफी बेहतरीन कप्तानी की - विराट कोहली
हालांकि कप्तान विराट कोहली ने अब केएल राहुल के कप्तानी की काफी तारीफ की है। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
केएल राहुल ने काफी बैलेंस्ड तरीके से चीजों को हैंडल किया। उनकी जो प्लानिंग थी और जिस तरह से उन्होंने फील्ड सेटिंग की उसके जरिए विकेट लेने की पूरी कोशिश की। हालांकि साउथ अफ्रीका ने उन परिस्थितियों में काफी बेहतरीन खेल दिखाया। मुझे नहीं लगता है कि इससे ज्यादा कुछ किया जा सकता था।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने सेंचूरियन में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला जीता था लेकिन उसके बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जोरदार वापसी की थी और भारत को हरा दिया था। ऐसे में सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है और जो भी टीम केपटाउन में होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले को जीतेगी सीरीज वही जीतेगी।