विराट कोहली ने WTC Final में हारने का बड़ा कारण बताया

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Reserve Day
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Reserve Day

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हारने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ अहम बातें कही। उन्होंने कीवी गेंदबाजों को अंतिम दिन बेहतर गेंदबाजी का श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने हमें स्कोर करने का मौका नहीं दिया और रणनीति का निष्पादन भी अच्छी तरह से किया।

विराट कोहली ने कहा कि सबसे पहले केन और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने बड़ी निरंतरता और दिल दिखाया है, और तीन दिनों में परिणाम प्राप्त कर लिया है। उन्होंने पूरे टेस्ट में हम पर दबाव बनाया और जीत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे दिन गति प्राप्त करना मुश्किल था और हमने पहली पारी में गेंद के साथ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। आज की बात अलग थी जहां उनके गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को पूर्णता के साथ क्रियान्वित किया और हमें स्कोरिंग के अवसर नहीं दिए। हम उन्हें अच्छा लक्ष्य देने से 30-40 रन पीछे थे। मुझे अपनी इलेवन की घोषणा पहले से करने का कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि आपको टीम में एक ऑलराउंडर की जरूरत है लेकिन हमने सर्वसम्मत निर्णय लिया कि ये सर्वश्रेष्ठ इलेवन हैं जिन्हें हम पार्क में ले जा सकते हैं।

जैमिसन के लिए विराट कोहली का पूरा बयान

भारतीय कप्तान ने कहा कि जैमिसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छी तरह से आ रहे हैं। गेंद के साथ ही वह काफी अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उनका खेल बहुत अच्छा रहा है और वह मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के हकदार हैं। यह खेल (WTC) के लिए बहुत अच्छा है और जितना अधिक टेस्ट क्रिकेट को महत्व दिया जाएगा, यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उतना ही बेहतर होगा। यह आईसीसी का अच्छा कदम है। टेस्ट क्रिकेट खेल की धड़कन है। आगे लम्बा समर है और हम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि केन विलियमसन ने दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड की टीम को चैम्पियन बना दिया। रॉस टेलर ने भी उनके साथ नाबाद 47 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma