विराट कोहली और ऋषभ पंत को मिली टीम में जगह, रणजी ट्रॉफी खेलते आएंगे नजर!

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five - Source: Getty
विराट कोहली और ऋषभ पंत का भी चयन हुआ है

Virat Kohli and Rishabh Pant named in Delhi's probable squad for Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन के लिए दिल्ली ने अपने संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने खिलाड़ियों की जो लिस्ट जारी है, उसमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। ये दोनों ही खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। कोहली को इससे पहले साल 2019 में भी दिल्ली ने अपनी लिस्ट में शामिल किया था लेकिन फिर अंतिम स्क्वाड में उनका नाम नहीं था।

रणजी ट्रॉफी खेलेंगे विराट कोहली और ऋषभ पंत?

भारतीय टीम का नियमित सदस्य बनने के बाद, विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी नहीं खेली है। उन्होंने आखिरी बार 2012/13 के सीजन में दिल्ली के लिए इस टूर्नामेंट में भाग लिया था। वहीं, आगामी सीजन में उनके खेलने की उम्मीद बेहद कम है, क्योंकि रणजी ट्रॉफी का आगाज 11 अक्टूबर से हो रहा है और इस टूर्नामेंट के दौरान भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल मिलकर 8 टेस्ट खेलने हैं। ऐसे में कोहली के घरेलू क्रिकेट में नजर आने की संभावना ना के बराबर है। दूसरी तरफ, ऋषभ पंत भी फिट होने के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और वह भी टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा हैं। पंत ने अपनी वापसी के बाद से आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप 2024, श्रीलंका दौरा, दलीप ट्रॉफी और बांग्लादेश सीरीज में हिस्सा लिया है। उनके टी20 सीरीज में भी नजर आने की उम्मीद है। इसी वजह से पंत भी रणजी ट्रॉफी के लिए शायद दिल्ली के फाइनल स्क्वाड में ना चुने जाएं।

रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली के संभावित स्क्वाड में चुने गए खिलाड़ी

विराट कोहली, ऋषभ पंत, हिम्मत सिंह, प्रांशु विजयन, अनिरुद्ध चौधरी, क्षितिज शर्मा, वैभव कांडपाल, सिद्धांत बंसल, समर्थ सेठ, जोंटी सिद्धू, सिद्धांत शर्मा, तिशांत डाबला, नवदीप सैनी, हर्ष त्यागी, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), सुमित माथुर , शिवांक वशिष्ठ, सलिल मल्होत्रा, आयुष बडोनी, गगन वत्स, राहुल एस डागर, रितिक शौकीन, मयंक रावत, अनुज रावत (विकेटकीपर), सिमरजीत सिंह, शिवम कुमार त्रिपाठी, कुलदीप यादव, ललित यादव, प्रिंस चौधरी, शिवम किशोर कुमार, शिवम गुप्ता (विकेटकीपर), वैभव शर्मा, जितेश सिंह, रोहित यादव, सुमित कुमार, अनमोल शर्मा, केशव डाबा, सनत सांगवान, शुभम शर्मा (विकेटकीपर), आर्यन चौधरी, आर्यन राणा, भगवान सिंह, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सौरव डागर, मनी ग्रेवाल, कुँवर बिधूड़ी, निखिल सांगवान, पुनीत चहल, प्रियांश आर्य, यश ढुल, प्रिंस यादव, हर्षित राणा, मयंक यादव, सुयश शर्मा, अर्पित राणा, दिविज मेहरा, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, हिमांशु चौहान, आयुष दोसेजा, अंकित राजेश कुमार, ध्रुव कौशिक, अंकुर कौशिक, कृष यादव, वंश बेदी, यश सहरावत, विकास सोलंकी, राजेश शर्मा, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), रौनक वाघेला, मनप्रीत सिंह, राहुल गहलोत, आर्यन सहरावत, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, पर्व सिंगला, योगेश सिंह, दीपेश बालियान, सागर तंवर, ऋषभ राणा, अखिल चौधरी, दिग्वेश राठी, सार्थक रंजन, अजय गुलिया

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications