रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय वनडे (India Cricket team) और टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी सौंपे जाने को बुद्धिमानी फैसला करार देते हुए पूर्व चयनकर्ता सबा करीब (Saba Karim) ने एनडीटीवी से कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा दोनों में भाईचारा है, जो स्प्लिट कप्तानी के बावजूद भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएगी।
रोहित शर्मा को इस महीने की शुरूआत में सफेद गेंद का कप्तान बनाया गया जबकि कोहली टेस्ट टीम की अगुवाई जारी रखेंगे। अगर रोहित शर्मा समय पर अपनी फिटनेस हासिल करते हैं तो पहली बार वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि रोहित शर्मा बाएं पैर में हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हैं।
सबा करीम ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पूर्व कप्तान और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ की सलाह ले सकते हैं। करीम ने कहा, 'मेरा मानना है कि रोहित और विराट में उस तरह का भाईचारा और इज्जत है। और दोनों मदद के लिए राहुल द्रविड़ के पास जा सकते हैं। यह भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छे से काम करेगा।'
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने समझाया कि कैसे लाल गेंद और सफेद गेंद क्रिकेट में अलग कप्तान होने से टीम को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से यह बुद्धिमानी फैसला है क्योंकि कार्यभार काफी ज्यादा हो जाता है और फिर भारत को विश्व कप की तैयारी भी करना है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होगा। फिर घर में 2023 में 50 ओवर विश्व कप होगा। आपको ऐसे में तरोताजा रहने की जरूरत है ताकि टीम के लिए ज्यादा योगदान दे सके।'
रोहित-विराट के बीच सब ठीक
1 टेस्ट और 34 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबा करीम ने सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी का उदाहरण दिया, जिन्होंने नए कप्तानों के अंतर्गत खेला और उनके साथ काम करके भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाया।
सबा करीम ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट में भले ही स्प्लिट कप्तानी की परंपरा नहीं रही, लेकिन हमने देखा कि पूर्व कप्तान नए कप्तानों के साथ खेले। यह पहले कई सालों के लिए खेला है। हमारे पास सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ व एमएस धोनी थे, जब वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे। वो वनडे और टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के अंडर में खेल चुके हैं। अगर पूर्व और नए कप्तान में इज्जत हो और टीम की बेहतरी के लिए एक-दूसरे को समझ सके तो मुझे नहीं लगता कि कोई परेशानी होगी।'
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले स्पष्ट किया था कि उनके और रोहित शर्मा के बीच कोई परेशानी नहीं है।
कोहली ने कहा था, 'मेरे और रोहित के बीच कोई परेशानी नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो मैं पिछले दो ढाई साल से यह स्पष्ट कर रहा हूं। मैं यह बताकर थक चुका हूं। बार बार, यही सवाल मुझसे किया जाता है। मैं आपको गारंटी के साथ एक चीज कहता हूं कि मैं जब तक क्रिकेट खेलूंगा तब तक ऐसा कुछ नहीं करूंगा कि टीम को नीचा देखना पड़ेगा।'