Virat Kohli, Jasprit Bumrah, Rohit Sharma likely rested for the ODI series vs Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट टीम फ़िलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर आये सीनियर खिलाड़ियों को आराम करने का मौका मिला है। लेकिन अगस्त महीने में होने वाली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया से कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी तय नहीं है। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। वनडे टीम के कप्तान के रूप में केएल राहुल या फिर हार्दिक पांड्या को चुना जा सकता है।टीम इंडिया इस महीने के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहाँ दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबले आयोजित होंगे। टी20 सीरीज में तो युवा खिलाड़ियों पर ही चयनकर्ता अपना भरोसा कायम रखेंगे लेकिन वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले कई सीनियर खिलाड़ी इस दौरे से नदारद रह सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है, जबकि उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या या केएल राहुल को कप्तानी सौंपी जा सकती है। यदि रोहित, विराट और बुमराह श्रीलंका दौरे पर नहीं जाते हैं तो वह टीम इंडिया के लिए अपना अगला मुकाबला 2 महीने बाद 19 सितम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते नजर आयेंगे। View this post on Instagram Instagram Postकेएल राहुल की टीम इंडिया में होगी वापसीभारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी वापसी करेंगे। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 दिसंबर को खेला था, जबकि इस साल इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में वह आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आये थे। उन्हें श्रीलंकाई दौरे पर एक कप्तान के रूप में भेजा जा सकता है, हालांकि हार्दिक पांड्या भी इस दौड़ में बने हुए हैं। View this post on Instagram Instagram Postभारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी तो दूसरा मुकाबला 28 जुलाई को आयोजित होगा और अंतिम मैच 30 जुलाई को खेला जायेगा। वनडे सीरीज का आयोजन 2. 4 और 7 अगस्त को किया जायेगा।