Virat Kohli Runout in Mumbai Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का रन आउट पहले दिन के खेल में सबसे बड़ी सुर्खियां बनकर सामने आया। जहां किंग कोहली ने एक बहुत ही खराब कॉल से खुद की गलती से अपना विकेट रन आउट के रूप में गंवा दिया।
मुंबई में शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों के कमाल के बाद भारत की पारी दिन का खेल खत्म होते-होते लड़खड़ा गई। पहले दिन टीम इंडिया के स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन के स्कोर पर समेट दी। जिसके बाद भारत ने रोहित शर्मा का विकेट गंवाने के बाद काफी अच्छी बल्लेबाजी से अपनी स्थिति शानदार कर ली थी। लेकिन दिन का खेल खत्म होने के कुछ ही ओवर पहले विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा।
विराट कोहली ने खुद की गलती से गंवाया अपना विकेट
भारतीय टीम ने 78 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद विराट कोहली खेलने उतरे। कोहली ने आते ही एक शानदार चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर किए। करीब दिन का आखिरी ओवर ही चल रहा था। पारी का 19वां ओवर फेंका जा रहा था। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवीन्द्र गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद को विराट ने मिड ऑन की तरफ खेला और तेजी से रन लेने भागे।
विराट कोहली डायरेक्ट हिट पर हुए रन आउट
वहां पर खड़े मैट हेनरी ने डायरेक्ट हिट कर विराट कोहली को रन आउट कर दिया। भारत के लिए विराट कोहली का आउट होना काफी बड़ा झटका रहा। जिस तरह से एक खराब कॉल पर इस दिग्गज बल्लेबाज ने रन लेने का फैसला किया, वो हैरान करने वाला माना जा रहा है। क्योंकि इतनी करीबी फील्डिंग में ये रन मुमकिन नहीं था, लेकिन कोहली ने बड़ी गलती कर दी और टीम को मझधार में छोड़कर चले गए। एक बार फिर विराट कोहली नाकाम रहे और 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।