अहमद शहजाद ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ, दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Jamaica Tallawahs v Guyana Amazon Warriors.
Jamaica Tallawahs v Guyana Amazon Warriors.

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विराट कोहली की काफी तारीफ की है। अहमद शहजाद के मुताबिक विराट कोहली का बेस्ट अभी तक नहीं आया है और जिस दिन वो अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलेंगे, काफी जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।

अहमद शहजाद के मुताबिक विराट कोहली और वो एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें जब भी जरूरत होती है वो विराट कोहली की सलाह लेते हैं और कोहली भी उनकी पूरी तरह से मदद करते हैं।

उन्होंने नादिर अली पोडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा "हम एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। मुझे क्रिकेट को लेकर जब भी किसी सलाह की जरूरत होती है तो फिर मैं कोहली की मदद लेता हूं। एक प्लेयर के तौर पर मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं। उन्होंने अपने अंदर काफी ज्यादा बदलाव कर लिया है। जब वो अंडर-19 वर्ल्ड कप में आए थे और उसके बाद से लेकर अभी तक उनके अंदर पूरी तरह से बदलाव आ गया है।"

विराट कोहली भारत को नई ऊंचाइयों तक लेकर गए हैं - अहमद शहजाद

अहमद शहजाद ने आगे कहा "टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली इंडियन टीम को नई ऊंचाइयों तक लेकर गए हैं। मैंने किसी दूसरे को नहीं देखा है जिसने इतनी जल्दी चीजों को एडाप्ट किया हो। मुझे लगता है कि विराट कोहली का बेस्ट आना अभी बाकी है।"

आपको बता दें कि अहमद शहजाद की तुलना अक्सर विराट कोहली से होती थी। कई सारे फैंस विराट कोहली के साथ उनकी तुलना करते थे कि अहमद शहजाद भी विराट कोहली की ही तरह स्टाइलिश बल्लेबाज हैं। हालांकि अहमद शहजाद ने हमेशा विराट कोहली को खुद से बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के साथ उनकी तुलना करना सही नहीं है क्योंकि विराट कोहली की लाइफ काफी अलग है और उनकी लाइफ काफी अलग थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now