भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे में मेजबानों ने 317 रनों से रिकॉर्ड जीत हासिल की। भारत (Indian Cricket Team) की ओर से इस जीत के हीरो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रहे जिन्होंने 110 गेंदों में नाबाद 166 रनों की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी का स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने लुत्फ़ उठाया। इस बीच कोहली का एक फैन मैच के दौरान उनसे मिलने के लिए मैदान में घुस आया। जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।बता दें कि नए वर्ष की शुरुआत किंग कोहली के लिए बेहद शानदार रही है। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई इस वनडे सीरीज में कोहली के बल्ले से दो शतक आये। इस मैच में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ा। उनकी इस पारी में 13 चौके और आठ छक्के शामिल रहे। श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी के दौरान कोहली से मिलने के लिए एक फैन ने सुरक्षाकर्मियों की भी परवाह नहीं की और मैदान में घुस आया।Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraA fan invaded the field and touched Virat Kohli's feet.278761751A fan invaded the field and touched Virat Kohli's feet. https://t.co/wualIoFgZ8Shivam Jaiswal 🇮🇳@7jaiswalshivamThe Most Luckiest Fan #ViratKohli𓃵818The Most Luckiest Fan ❤️#ViratKohli𓃵 https://t.co/mi5jsEfFo9 फैन कोहली के पैरों को छूना चाहता था और बाद में उन्होंने फैन से अच्छे से मुलाकात की और तस्वीर भी खिंचवाई। कोहली के साथ फैन की यह तस्वीर सूर्यकुमार यादव ने खुद क्लिक की।भारत ने 3-0 से सीरीज की अपने नामदोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान रोहित 49 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हो गए। पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।226 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। गिल ने 97 गेंदों पर 116 रनों की उम्दा पारी खेली। गिल और कोहली की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 390 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में श्रीलंकाई टीम 22 ओवरों में 73 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।