Virat Kohli, Sachin Tendulkar Reaction Team india Oval Test Win: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने पांचवें दिन इंग्लैंड को 6 रन से मात देकर जीत का परचम लहरा दिया है। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान 367 रनों पर सिमट गई। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान मोहम्मद सिराज का रहा, जिन्हें फैंस 'DSP सिराज' के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। इस तरह भारत ने सीरीज को 2-2 से ड्रॉ भी कर लिया। ओवल टेस्ट में टीम इंडिया को रोमांचक जीत से न सिर्फ फैंस बल्कि कई बड़े क्रिकेटर्स भी काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत ने खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को बधाई देने के लिए ट्वीट किए हैं। आइए देखें। (टेस्ट क्रिकेट… रोंगटे खड़े हो गए। सीरीज 2–2, प्रदर्शन 10 में से 10 नंबर। भारत के सुपरहीरोज। क्या शानदार जीत।)(टीम इंडिया की शानदार जीत। सिराज और प्रसिद्ध की मेहनत और जज्बे ने हमें यह जबरदस्त जीत दिलाई। खास तौर पर सिराज का जिक्र करना चाहूंगा, जो टीम के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं। उसके लिए बेहद खुश हूं।)सिक्सर किंग यानी युवराज सिंह ने जीत के लिए पूरी टीम को बधाई दी और कोच गौतम गंभीर की भी जमकर तारीफ की। (शानदार जीत। लड़कों ने जिस तरह से संघर्ष किया, वो काबिल-ए-तारीफ है। एक बेहतरीन टेस्ट सीरीज, जो शानदार अंदाज में खेली गई और ये साबित करती है कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है।)(शानदार खेला टीम इंडिया। क्या जबरदस्त सीरीज रही। दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दबाव में जिस तरह अपना संयम बनाए रखा, वो काबिल-ए-तारीफ है। शुभमन गिल और पूरी टीम को शानदार सीरीज के लिए ढेरों बधाई।)((क्या शानदार सीरीज रही, टीम इंडिया का पूरी तरह से दबदबा, रोमांचक क्रिकेट और यादगार लम्हे। ऐसे ही चमकते रहो, लड़कों।) (क्या जबरदस्त प्रदर्शन रहा, लड़कों का। इस टीम को अंत तक लड़ते और मजबूती से मुकाबला खत्म करते देखना वाकई शानदार है।)