भारतीय (India Cricket team) टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे (India's tour of South Africa) पर रवाना होने से पहले प्रेस को संबोधित किया। कोहली को हाल ही में वनडे कप्तानी से हटाया गया, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में विवाद की स्थिति बनी हुई है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले कई चीजें स्पष्ट की और अपना पक्ष भी रखा।
हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से टी20 प्रारूप की कप्तानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया था। बोर्ड नहीं चाहता था कि सीमित ओवर क्रिकेट (50 ओवर और टी20 प्रारूप) में अलग-अलग कप्तान हो। गांगुली ने कहा था, 'मैंने निजी तौर पर कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था। निश्चित ही उन्हें कार्यभार महसूस हो रहा था, जो कि ठीक है। वह शानदार क्रिकेटर हैं और अपने क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी है।'
गांगुली ने साथ ही कहा था, 'कोहली ने लंबे समय तक कप्तानी की और ऐसा होता है। मैंने भी लंबे समय तक कप्तानी की है तो मुझे पता है। साथ ही चयनकर्ता चाहते थे कि सीमित ओवर क्रिकेट में एक कप्तान हो और इस वजह से यह फैसला लिया गया।'
विराट कोहली ने इस मामले में अपनी सफाई पेश की। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जब टी20 कप्तानी के बारे में बीसीसीआई को बताया था तो किसी ने कोई आपत्ति नहीं उठाई थी। कोहली ने साथ ही खुलासा किया कि उन्हें किसी ने टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने की बात नहीं कही थी।
32 साल के विराट कोहली ने कहा, 'जब मैंने टी20 कप्तानी के बारे में बीसीसीआई से संपर्क किया तो उन लोगों ने इसे अच्छी तरह स्वीकार किया। मुझे कभी टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा।' भारतीय टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा।
डेढ़ घंटे पहले बताया कि मैं वनडे कप्तान नहीं: विराट कोहली
विराट कोहली ने बताया कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा के करीब डेढ़ घंटे पहले जानकारी मिली कि वह वनडे कप्तान नहीं हैं। रोहित शर्मा को उनकी जगह नया वनडे कप्तान बनाया गया।
कोहली ने कहा, 'मुझे टेस्ट टीम के सेलेक्शन से डेढ़ घंटे पहले बताया गया। प्रमुख चयनकर्ता ने मुझे टेस्ट स्क्वाड के बारे में बात की। कॉल रखने से पहले मुझे कहा गया कि पांच चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि मैं वनडे कप्तान नहीं रहूंगा। इससे पहले मुझसे किसी तरह का संपर्क नहीं किया गया। मैंने कहा- ठीक है।'