WI vs IND: टेस्ट चैंपियनशिप के आने से प्रतिस्पर्धा और बढ़ने वाली है- विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज से दो मैचों की सीरीज में भारत का पहला मुकाबला 22 अगस्त से एंटिगा के नार्थ साउंड में सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का हुनर दिखाने के लिए बेताब हैं। उन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप पर खुशी जताते हुए कहा कि इसके चलते क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है। यह कदम आईसीसी ने बिल्कुल सही वक्त पर उठाया है। टेस्ट क्रिकेट के मुकाबले अब और ज्यादा रोमांचक होंगे।

वेस्टइंडीज में एक पुरस्कार समारोह के दौरान विराट कोहली ने कहा कि हाल ही के कुछ साल में टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा दोगुनी हुई है। पहले लोग कह रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट समय के मुताबिक नहीं रहा है। क्रिकेट का यह फॉर्मेट बोरिंग हो गया है, जिसकी वजह से इसे देखने के लिए कम दर्शक इकट्ठा हो रहे हैं। मेरी नजर में बीते कुछ साल में टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा दोगुनी हुई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे इस चुनौती को स्वीकार करें और जीत दर्ज करने की कोशिश करें।

भारतीय कप्तान ने कहा कि अब बहुत कम नीरस रहने वाले ड्रॉ मैच देखने को मिलेंगे। अब निर्णय निकलेगा या फिर ड्रॉ मैच भी रोमांचक होगा। सारी टीमें अंक हासिल करने की दौड़ में शामिल हो गई हैं। वे ज्यादा अंक पाने के लिए निर्णय को महत्व देंगी। वेस्टइंडीज से पहले टेस्ट मैच को लेकर विराट ने कहा कि हमारी गेंदबाजी में सुधार हुआ है। अब बल्लेबाजों को अपना हुनर दिखाना होगा। वैसे टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है लेकिन टेस्ट चैंपियनशिप के बाद यह और मुश्किल हो जाएगा। अब बल्लेबाजों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज अगले दो साल में 27 सीरीज खेलेंगे, जिसमें 71 टेस्ट मैच होंगे। इस दौरान शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी, जो जून 2021 में इंग्लैंड में होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now