CWC 2023 : विराट कोहली बने वर्ल्ड कप के सबसे सफल बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर को रनों के मामले में पछाड़ा 

India Cricket WCup
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ा

भारत (Indian Cricket Team) के दो मौजूदा प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं और महान खिलाड़ियों के पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते जा रहे हैं। अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ हुए भारत के दूसरे वर्ल्ड कप 2023 मैच में इन दोनों खिलाड़ियों ने ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए।

रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्के, वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जैसे कई रिकॉर्ड बनाए, तो विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के एक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट कोहली अब वनडे और टी20 वर्ल्ड कप दोनों को मिलाकर यानी आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इन दोनों वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में अभी तक कुल मिलाकर 53 पारियां खेली हैं, जिसमें 2311 रन बनाए हैं।

विराट ने कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सचिन ने आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में कुल मिलाकर 44 पारियां खेली और 2278 रन बनाए थे। हालाँकि, तेंदुलकर ने अपने करियर में सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप ही खेला था और उन्होंने कभी भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 65 पारियां खेली थी, और 2193 रन बनाए थे। वहीं चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल का नाम मौजूद है, जिन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप की 65 पारियों में 2151 रन बनाए थे।

बहरहाल, मौजूदा वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत ने अपने घर में हो रहे इस वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को मात दी, तो वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। अब भारत का अगला वर्ल्ड कप मैच शनिवार, 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now