लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कार्यक्रमों को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली नजर आए। न्यूजीलैंड दौरे पर गए कोहली ने कहा कि अब ऐसा समय आएगा कि सीधे खिलाड़ियों को मैदान पर ही उतरकर खेलना होगा। कोहली का इशारा भारत के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की तरफ था क्योंकि पांच दिन पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज हुई है। अब 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच है।
भारतीय कप्तान ने कहा कि अलग समय जोन वाले देशों में जाकर खुद को ढालने में समय लगता है। हम ऐसी स्थिति की तरफ जा रहे हैं जहाँ खिलाड़ियों को एक सीरीज के बाद अगली सीरीज के लिए सीधा मैदान पर उतरकर खेलना होगा। हालांकि उन्होंने यह उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में इन सब चीजों का ध्यान रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड-भारत पहले टी20 का सीधा प्रसारण कहाँ देखें
न्यूजीलैंड में क्रिकेट के बारे में उन्होंने कहा कि यहाँ इसे खेल की तरह ही लिया जाता है इसलिए हमारे लिए भी आसान रहेगा। क्रिकेट यहाँ कि संस्कृति का हिस्सा है तथा क्रिकेटरों को यहाँ उतना महत्व नहीं दिया जाता। मैच की पूर्व संध्या पर बोलते हुए भारतीय कप्तान ने ये सब बातें कही।
न्यूजीलैंड दौरे पर तीनों प्रारूप के लिए भारतीय टीम लम्बे समय के लिए गई है। शुरुआत पांच टी20 मैचों की सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।