Virat Kohli clarifies liked post fan page Avneet Kaur: आज का जमाना सोशल मीडिया का है, जहां कुछ समय में ही चीजें वायरल हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के साथ हुआ। विराट फिलहाल आईपीएल 2025 खेलने में व्यस्त हैं। इसी बीच वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ गए हैं, उनके एक लाइक से सोशल मीडिया पर अलग हलचल मच गई।
दरअसल, विराट के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक एक्ट्रेस के फैन पेज के पोस्ट के लाइक होने से काफी हलचल मच गई। फैंस कयास लगाने लगे कि विराट कोहली ने एक्ट्रेस की तस्वीरों को क्यों लाइक किया है। हालांकि कुछ फैंस ने इसे अनजाने में गलती भी बताया, वहींं कुछ फैंस ने कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ है जिसे चाहे उसे लाइक करे। लेकिन मामला बढ़ता देख विराट कोहली ने पूरे मामले पर सफाई दी।
आपको बता दें कि 1 मई को अनुष्का शर्मा का जन्मदिन था। इसी दिन विराट कोहली ने टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीरों वाले एक फैन पेज के पोस्ट को लाइक कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। हालांकि बाद में कोहली ने उसको डिस्लाइक भी कर दिया था, लेकिन फिर भी मामला शांत नहीं हुआ। इसके बाद विराट ने सफाई दी।
अवनीत कौर के फैन पेज के पोस्ट को लाइक करने पर विराट कोहली ने दी सफाई
अवनीत कौर के फैन पेज के द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों को लाइक करने के मामले को लेकर विराट कोहली ने सफाई पेश की। कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "मैं अपने फोन पर फीड स्क्रॉल कर रहा था और लगता है एल्गोरिथ्म की वजह से गलती से कुछ लाइक हो गया। ये जानबूझकर नहीं किया गया था। इसलिए, मैं बस यही कहना चाहता हूं कि इसे लेकर कोई गलतफहमी न रखें। उम्मीद है कि आप समझेंगे। धन्यवाद!"

गौरतलब है कि विराट कोहली खुद को सोशल मीडिया से बेहद दूर रखना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर मिलियंस में फॉलोअर्स होने के बावजूद, बहुत ही खास मौकों पर कोई पोस्ट शेयर करते हैं। हाल ही में कोहली ने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर पोस्ट शेयर की थी।