भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंडियन टीम (Indian Cricket Team) के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को ओपन नहीं करना चाहिए, बल्कि उनकी जगह पर के एल राहुल (KL Rahul) को पारी की शुरूआत करनी चाहिए क्योंकि वो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं।
विराट कोहली का फॉर्म आईपीएल में उतना अच्छा नहीं रहा है। वहीं दूसरी तरफ के एल राहुल ने पंजाब किंग्स की तरफ से ओपनिंग करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसीलिए सहवाग का मानना है कि के एल राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपन करना चाहिए।
के एल राहुल के ओपन करने से टीम को फायदा होगा - वीरेंदर सहवाग
क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान वीरेंदर सहवाग ने टीम इंडिया के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
अगर मैं इंडियन सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होता तो निश्चित तौर पर कप्तान को मनाने की कोशिश करता कि वो ओपन ना करें और तीसरे नंबर पर खेलें। अगर के एल राहुल ओपनिंग करते हैं तो फिर इससे टीम को फायदा होगा। आखिर में बल्लेबाज को ही बैटिंग ऑर्डर को लेकर फैसला लेना होता है लेकिन अगर इतने सारे लोग सुझाव दे रहे हैं तो फिर उन्हें सुनना चाहिए। सभी बड़े कप्तान सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और यहां तक कि एम एस धोनी को भी अगर 2-3 लोग आकर कुछ कहते थे तो वो उस बारे में जरूर विचार करते थे।
आपको बता दें कि के एल राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 मैचों में 626 रन बनाए और इस वक्त उनके पास ऑरैंज कैप है। दूसरे नंबर पर मौजूद ऋतुराज गायकवाड़ और उनके बीच इतना अंतर है कि वो इस सीजन ऑरैंज कैप जीत सकते हैं।