Best Playing 11 ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चैंपियन के नाम पर रविवार की रात को मुहर लग गई। जहां दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। फाइनल मैच को अपने नाम कर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की।
चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार 8 टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जहां कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभाव छोड़ा। तो चलिए इन खिलाड़ियों में से आपको बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11।
ओपनर्स- रचिन रवींद्र और इब्राहिम जादरान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर ओपनर बल्लेबाज न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवींद्र और अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान का जलवा रहा। कीवी बल्लेबाज रवींद्र ने 4 मैच में सबसे ज्यादा 263 रन बनाए। तो वहीं अफगानी खिलाड़ी जादरान ने 3 मैच में 216 रन का योगदान दिया। उनकी पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था।
मिडिल ऑर्डर- विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, टॉम लैथम (विकेटकीपर)
चैंपियंस ट्रॉफी के इस एडिशन में टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली का जबरदस्त धमाल देखने को मिला। कोहली नंबर-3 के लिए परफेक्ट हैं। उन्होंने 5 मैच में करीब 55 की औसत से 218 रन बनाए। चौथे नंबर पर भारत के ही श्रेयस अय्यर का नाम फिक्स है। श्रेयस ने 5 मैच में 243 रन बनाए। नंबर-5 पर कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम हैं, जिन्होंने 5 मैच में 205 रन बनाए।
ऑलराउंडर - अजमतुल्लाह ओमरजई, अक्षर पटेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान)
आईसीसी के इस इवेंट में ऑलराउंडर में अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी अजमतुल्लाह ओमरजई का नाम रहेगा। उन्होंने 3 मैच में 126 रन बनाए। साथ ही 7 विकेट भी झटके। इसके अलावा भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने काफी प्रभाव छोड़ा। उन्होंने 5 मैच में 109 रन बनाए। लेकिन काफी इम्पैक्टफुल पारियां खेली। साथ ही 5 विकेट भी हासिल किए। इसके बाद कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर हैं, जिन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 मैच में 9 विकेट झटके और साथ ही 38 रन भी बनाए।
गेंदबाज - मैट हेनरी, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
इस मेगा इवेंट में गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी का रहेगा। उन्होंने 4 मैच में 10 विकेट झटके। तो वहीं इसके बाद भारत के मोहम्मद शमी होंगे। शमी ने एक 5 विकेट हॉल की बदौलत 5 मैच में 9 विकेट हासिल किए। तो साथ ही टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती फ्रंटलाइन स्पिनर होंगे। उन्होंने 3 मैच में 9 विकेट झटके।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट प्लेइंग 11 पर एक नजर
इब्राहिम जादरान, रचिन रवींद्र, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, अक्षर पटेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, मैट हेनरी, मोहम्मद शमी