Virat Kohli special preparation: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को कर चुकी है। टीम इंडिया ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और 6 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की थी। अब भारत को अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना करना है। यह मैच 23 फरवरी को दुबई में ही खेला जाना है। इस मैच में सभी खिलाड़ियों पर अच्छे प्रदर्शन का ज्यादा दबाव होगा, क्योंकि दुनियाभर की नजर इसमें रहने वाली है। इसी वजह से शायद विराट कोहली भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं और वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच की खास तैयारी भी कर रहे हैं, जिसकी जानकारी मिल रही है।
विराट कोहली कर रहे हैं पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए खास तैयारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक चौके की मदद से 22 रनों की पारी खेली। इसके बाद, वह रिषद हुसैन की गेंद पर कट शॉट खेलने के प्रयास में फील्डर को कैच दे बैठे थे। ऐसे में कोहली के ऊपर पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा करने का दबाव जरूर है। इसी वजह से खुद विराट ही अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं और वह आज शेड्यूल अभ्यास के 3 घंटे पहले ही प्रैक्टिस के लिए पहुंच गए है। उनके साथ सहायक कोच अभिषेक नायर भी नजर आए। आईसीसी अकेडमी में विराट यूएई के टॉप 20 तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी तैयरी को मजबूत करने के लिए पहुंचे।
पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन है विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली कुछ टीमों के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में खेलना काफी पसंद करते हैं और उसमें से एक पाकिस्तान है। इस टीम के खिलाफ उनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड शानदार है और फैंस को उम्मीद होगी कि विराट एक बार फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुलाई करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली ने अभी तक 16 मैच खेले हैं, जिसमें 52.15 की औसत से 678 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक भी आए हैं। अब देखना होगा कि रविवार को होने वाले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है।