भारतीय टीम ने अपने पहले डे-नाईट टेस्ट मैच में बांग्लादेश को आसानी से एक पारी और 46 रन से हरा दिया। भारतीय टीम ने खेल के तीसरे दिन ही इस मैच को अपने नाम कर लिया। वहीं भारत के अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा कि वो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाईट टेस्ट चाहते हैं। इस पर कप्तान विराट कोहली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में विराट कोहली ने कहा कि इसके लिए एक बेहतर प्लानिंग होनी चाहिए। पिंक बॉल टेस्ट से पहले प्रैक्टिस मैच होना चाहिए और खिलाड़ियों को तैयारी का पूरा मौका मिलना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो हम डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। कोहली ने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि हम अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेल रहे थे लेकिन वो विदेशी सरजमीं पर खेल रहे थे और इसी वजह से उन्हें भी एक प्रैक्टिस मैच की कमी खली होगी। इसलिए पिंक बॉल टेस्ट से पहले एक बढ़िया प्रैक्टिस मैच की जरुरत होती है, उसके बाद हमें खेलने में कोई हर्ज नहीं है।
वहीं विराट कोहली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर होने के बावजूद संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि भारतीय टीम ने अपने ज्यादातर मैच होम ग्राउंड में खेले हैं, इसीलिए उन्हें अभी तक कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना पड़ा है। कप्तान कोहली ने कहा कि अगर एक घरेलू और एक विदेशी सीरीज होती और तब भारतीय टीम टॉप पर होती तो वे ज्यादा संतुष्ट होते।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के कोच ने डे-नाईट टेस्ट मैच को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
कप्तान कोहली ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए इसे एक इवेंट की तरह बनाना होगा। ऐसा नहीं हो सकता कि लोग आएं और मैदान में बैठकर सिर्फ मैच देखें। मैच के दौरान अन्य एक्टिविटीज भी होनी चाहिए, जैसे विदेशों में होता है। अगर ऐसा हो कि स्कूल के बच्चे मैच देखने आएं और लंच के समय भारतीय खिलाड़ियों के साथ उनकी बातचीत हो तो इससे भी एक रोमांच आएगा। इसके अलावा बच्चों के लिए एक प्लेइंग जोन भी हो सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।