Hindi Cricket News: सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने को लेकर विराट कोहली ने दिया अहम बयान

विराट कोहली और सौरव गांगुली
विराट कोहली और सौरव गांगुली

भारत ने मंगलवार को खत्म हुई टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को वाइटवॉश करते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम की। इस सीरीज में बेहतरीन जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

विराट कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली की नियुक्ति को लेकर कहा कि वह इस फैसले से बेहद खुश हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं। यह बहुत ही अच्छा फैसला है कि उन्हें बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया जा रहा है। जब वह कहेंगे, तो मैं उनसे मिलने जाउंगा।

वहीं विराट कोहली से ये भी पूछा गया कि क्या एम एस धोनी के भविष्य को लेकर उनकी सौरव गांगुली से कोई बात हुई है तो उन्होंने कहा कि अभी तक इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है। गौरतलब है कि सौरव गांगुली ने कहा है कि वह 24 अक्टूबर को भारतीय कप्तान से बात करेंगे, उसी दिन बांग्लादेश के साथ होने वाली घरेलू टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम, कई युवा चेहरे हो सकते हैं शामिल

आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम नवंबर में भारतीय दौरे पर आएगी, जहां उसे मेजबान टीम के साथ पहले टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 3 नवंबर से दिल्ली में होगी। वहीं इस सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जानी है, जो कि 14 नवंबर से शुरू होगी और 26 नवंबर को समाप्त होगी। भारतीय टीम इस वक्त आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पहले पायदान पर काबिज है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now