Virat Kohli Revealed About Biggest Heartbreak: भारतीय दिग्गज विराट कोहली की गिनती विश्व के सबसे सफल कप्तानों में होती है। भले ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती थी, लेकिन इसके बावजूद कप्तानी में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। इसी बीच कोहली ने उस हार के बारे में बताया है, जिसकी वजह से उनका दिल टूटा था। भारत को ये हार वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों मिली थी।
अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को मिली इस हार का दर्द कोहली के मन में अभी भी पूरी तरह से ताजा है। इसका खुलासा किंग कोहली ने खुद आरसीबी के पॉडकास्ट के दौरान किया है। पूर्व कप्तान ने इस हार के बारे में बात करते हुए कहा, "
"2019 की हार बहुत बड़ी थी। सेमीफाइनल खत्म होने के बाद वास्तव में यह पहली बार था और अगली सुबह हम मैनचेस्टर छोड़ने वाले थे। आप जानते हैं कि जब आप जागते हैं, तो आपको इस बात की कोई समझ नहीं होती है कि आप क्या करना चाहते हैं, जैसे आप चकित हों। यह उस तरह का एहसास था जैसा आपको तब होता है जब आपको बहुत ज्यादा हैंगओवर होता है। यह वैसा ही था। मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करना चाहता हूं, क्या मैं कॉफी पीना चाहता हूं, अपने दांतब्रश करना चाहता हूं, या अगला कदम क्या है? जैसे मैं पूरी तरह से खो गया था। मैं इसका कोई मतलब नहीं समझ पा रहा था।"
बारिश की वजह से पलटा मैच
इसी के साथ कोहली ने माना की बारिश की वजह से मैच पलटा था और उसकी वजह से हमें अपनी लय खो दी थी। हालांकि, उन्होंने माना हमें इन चीजों को स्वीकार करके आगे बढ़ते रहना चाहिए, जो कि बिल्कुल भी आसान नहीं है।
बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 240 रन का टारगेट रखा था। इसके जवाब में मेन इन ब्लू 221 रन पर ढेर हो गई थी और भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था। आज भी भारतीय फैंस के मन में इस हार टीस अभी भी भारतीय फैंस के मन में है।