Virat Kohli Struggle against Spinners in Nets: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 27 सितम्बर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है। दूसरे टेस्ट के आगाज से पहले फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म को लेकर जरूर चिंता में हैं। चेन्नई टेस्ट में दोनों दिग्गजों का बल्ला पूरी तरह से शांत नजर आया था।
वहीं, किंग कोहली स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खेलने में अभी भी असहज नजर आ रहे हैं। नेट सेशन के दौरान भारतीय स्पिनर्स का सामना करते हुए भी कोहली दुविधा में पड़े दिखे। चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर मेहंदी हसन मिराज ने कोहली को अपना शिकार बनाया था। वह 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। 2021 के बाद ये 18वां मौका था, जब कोहली स्पिनर द्वारा आउट हुए थे।
अक्षर पटेल ने कोहली को किया बोल्ड
बुधवार को भारतीय टीम ने कानपुर में अपना पहला नेट सेशन किया। इस दौरान विराट कोहली ने नेट में स्पिन तिकड़ी का सामना किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान रवींद्र जडेजा के खिलाफ इनसाइड-आउट शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे और इस दौरान वो लगातार तीन बार चूके। दिग्गज बल्लेबाज इस वजह से निराश भी नजर आया। वहीं, अक्षर पटेल के खिलाफ खेलते हुए कोहली बोल्ड भी हुए।
कोहली कई मैच में बढ़िया शुरुआत हासिल करने में सफल रहे हैं, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील करने में कामयाब नहीं हो पा रहे। इसका नुकसान उन्हें आईसीसी की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भी हुआ है। ताजा रैंकिंग में कोहली को पांच स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है और अब वो टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। दाएं हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज अब 12वें पायदान पर पहुंच गया है।
आने वाले अगले कुछ महीनों में भारत के कई अहम टेस्ट मैच खेलने हैं, ऐसे में कोहली का फॉर्म में लौटना बेहद जरुरी माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर उनके बल्ले से रन नहीं निकले, तो टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट सकता है।