IPL 2024 की शुरुआत होने में अब सिर्फ 3 दिन शेष रह गए हैं और आगाज से पहले सभी की जमकर तैयारियां चल रही हैं। इस लीग के 17वें सीजन से भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किंग कोहली आईपीएल में बिल्कुल नए अंदाज में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में नया हेयरकट करवाया है और उनके स्टाइलिश लुक की जमकर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने विराट कोहली के नए हेयरस्टाइल की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। कोहली के बालों के नए लुक के साथ ही उनके आइब्रो पर भी एक कट देखने को मिल रहा है। कोहली का यह लुक काफी डैशिंग लग रहा है। फैंस को विराट कोहली का यह नया लुक काफी पसंद आ रहा है। फैंस उनके नए हेयरस्टाइल पर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब हो कि विराट कोहली समय के साथ हमेशा से अपने लुक को बदलते रहते हैं। उनके फैंस भी हमेशा उनके लुक को फॉलो करते हैं। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने भी कोहली के फैशन सेंस की जमकर तारीफ की थी।कोहली पिछले महीने ही दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका इस कपल ने अकाय नाम रखा है। इस कारण ही विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग से पहले हुई भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं ले पाए थे। कोहली आखिरी बार जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में यह दिग्गज बल्लेबाज इस बार आईपीएल 2024 में लय हासिल करते हुए रनों का अम्बार लगाना चाहेगा।