SA vs IND: विराट कोहली ने हासिल किया विशेष मुकाम, पाकिस्‍तान के दो दिग्‍गज बल्‍लेबाजों को पछाड़ा

विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट में नई उपलब्धि अपने खाते में जोड़ ली है (Photo Courtesy - X)
विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट में नई उपलब्धि अपने खाते में जोड़ ली है (Photo Courtesy - X)

भारत (India Cricket Team) के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ केपटाउन टेस्‍ट में विशेष उपलब्धि हासिल की। कोहली ने भारत की पहली पारी में 59 गेंदों में छह चौके और एक छक्‍के की मदद से 46 रन बनाए।

विराट कोहली टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में 19वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। भारत के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्‍तान के दो पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाजों इंजमाम उल हक और जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ दिया है।

विराट कोहली के 113 टेस्‍ट में 8836 रन हो गए हैं। इसमें 29 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। उन्‍होंने इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 120 टेस्‍ट में 49.60 की औसत से 8830 रन बनाए। इसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, जावेद मियांदाद ने 124 टेस्‍ट में 52.57 की औसत से 8832 रन बनाए। मियांदाद ने 23 शतक और 43 अर्धशतक जमाएं।

बता दें कि विराट कोहली टेस्‍ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। भारत की तरफ से टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 200 टेस्‍ट में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए। इसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं।

भरत की तरफ से दूसरे सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने वाले बल्‍लेबाज राहुल द्रविड़ हैं, जिन्‍होंने 163 मैचों में 52.63 की औसत से 13265 रन बनाए। इसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। भारत के पूर्व महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं, जिन्‍होंने 125 टेस्‍ट में 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए। इसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। वीवीएस लक्ष्‍मण टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं, जिन्‍होंने 134 टेस्‍ट में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाए। इसमें 17 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications