IPL 2024: विराट कोहली ने फील्डिंग में हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, सुरेश रैना को पछाड़ इस मामले में बने नंबर-1

(Photo Courtesy: IPLt20.com)
(Photo Courtesy: IPLt20.com)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में हर दिन कमाल के मुकाबले खेले जा रहे हैं। फैंस लीग का पूरा आनंद उठा रहे हैं। आज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आरसीबी के होमग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने फील्डिंग में इतिहास रच दिया है। जॉनी बेयरस्टो का कैच पकड़ते ही कोहली टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली ने अपने करियर के 378वें टी20 मुकाबले में यह खास मुकाम हासिल किया। किंग कोहली के नाम अब टी20 फॉर्मेट में बतौर फील्डर 173 कैच दर्ज हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना को पीछे छोड़ा है। रैना ने अपने करियर में 336 टी20 मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 172 कैच पकड़े थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित ने 427 टी20 मैचों में 167 कैच पकड़े हैं।

वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देखें तो इसमें वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड पहले नंबर पर आते हैं। उन्होंने 660 टी20 मुकाबलों में 362 कैच फील्डिंग के दौरान लपके हैं। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर का नाम है। मिलर ने 470 टी20 मैचों में 290 कैच पकड़े हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही ड्वेन ब्रावो का नाम है। ब्रावो ने 573 टी20 मुकाबलों में 271 कैच फील्डिंग के दौरान पकड़े हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी जबरदस्त फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। वह लंबे समय बाद, आईपीएल 2024 से मैदान पर वापस आए हैं। ऐसे में वह इस सीजन मैदान पर बल्ले और फील्डिंग में धमाल मचाना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now