'यॉर्कर पर यॉर्कर...', विराट कोहली ने मजेदार अंदाज में शाकिब हल हसन की खींची टांग, देखें वीडियो 

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Virat Kohli and Shakib Al Hasan Video: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली बल्लेबाजी के दौरान बढ़िया मूड में नजर आए। इस दौरान उन्होंने मजेदार अंदाज में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की टांग खींची। इस वाकये का प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

विराट कोहली और शाकिब अल हसन की बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, यह वाकया भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान आखिरी सेशन में सामने आया। टीम इंडिया के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली क्रीज पर उतरे। आउट होने से पहले विराट कोहली काफी अच्छे टच में लग रहे थे। इस दौरान शाकिब अपनी घातक गेंदबाजी से किंग कोहली को परेशान कर रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया का दाएं हाथ का अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन से कहता है, 'तू मलिंगा बना हुआ है, यॉर्कर पर यॉर्कर दे रहा है।' कोहली की आवाज स्टंप माइक के जरिए सुनाई देती है। कोहली और शाकिब के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो चर्चा में है।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब हो कि क्रिकेट जगत असली यॉर्कर किंग आज भी श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को माना जाता है, जो बल्लेबाजों की जड़ों में गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते रहे हैं। मेहंदी हसन ने दूसरी पारी में विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। वह 17 रन बनाकर आउट हुए।

मालूम हो कि इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 376 रन बनाए थे, जिसमें रविचंद्रन अश्विन (113) की शतकीय पारी शामिल थी। जवाबी पारी में पूरी बांग्लादेशी टीम 149 रन पर ढेर हो गई थी और मेजबानों को 227 रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही।

यशस्वी जायसवाल (10), रोहित शर्मा (5) और विराट कोहली (17) फ्लॉप साबित हुए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने 3 विकेट खोकर 81 रन बना लिए थे। शुभमन गिल (33) और ऋषभ पंत (12) क्रीज पर जमे हुए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications