रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2024 (IPL) में अपना पहला मैच जीत लिया है। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को अपने होम ग्राउंड में हराया। इस मैच में टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने जबरदस्त पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद विराट कोहली को वीडियो कॉल के जरिए अपनी फैमिली से बात करते हुए देखा गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। उन्होंने इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था। ऐसे में विराट कोहली आईपीएल मैच के बाद मैदान में ही वीडियो कॉल के जरिए पत्नी अनुष्का और अपने बच्चों से बात करते हुए नजर आए।
विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेल टीम को दिलाई जीत
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने इस मुकाबले में बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 49 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली।
आपको बता दें कि विराट कोहली पहले मैच में उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे और टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दूसरे मैच में उन्होंने होम ग्राउंड में दमदार वापसी की और बेहतरीन पारी खेली। वो अपने इस मोमेंटम को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं आरसीबी की टीम भी चाहेगी कि वो अपने विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखें। हालांकि इसके लिए ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन करना जरुरी होगा।