Virat Kohli Record vs Bangladesh : भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है। भारतीय टीम काफी लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उतरेगी। इसी वजह से टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की है। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी नेट में काफी पसीना बहाया है। कोहली अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने काफी प्रैक्टिस की।
बांग्लादेश के खिलाफ वैसे भी विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टेस्ट मैचों में कोहली के आंकड़े बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रहे हैं। विराट कोहली ने 2015 से लेकर 2022 तक बांग्लादेश के खिलाफ कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 9 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 437 रन बनाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 54.62 की औसत से बैटिंग की है और 204 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल मिलाकर 2 शतक लगाए हैं।
विराट कोहली ने बांग्लादेश टीम की बढ़ाई टेंशन!
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े बांग्लादेश के खिलाफ उतने अच्छे नहीं हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में अभी तक सिर्फ 33 रन ही बनाए हैं। हालांकि विराट कोहली के आंकड़े देख जरूर बांग्लादेश के कप्तान की टेंशन बढ़ गई होगी। विराट कोहली का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छा रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस बार वो बांग्लादेश के खिलाफ किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं। अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो फिर विराट कोहली को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे।
आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उनके घर में हराकर आई है। इसी वजह से उनके हौसले काफी ज्यादा बुलंद हैं। बांग्लादेश को लगता है कि पाकिस्तान को उन्होंने जिस तरह से हराया है, उसी तरह से भारत को भी हरा सकते हैं। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को बड़ी चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को हल्के में लेने की भूल ना की जाए।