WPL में RCB फ्रेंचाइजी द्वारा टीम खरीदे जाने पर विराट कोहली हुए रोमांचित, महिला खिलाड़ियों के लिए कही खास बात 

RCB ने WPL में जीती बैंगलोर फ्रेंचाइजी की बिड
RCB ने WPL में जीती बैंगलोर फ्रेंचाइजी की बिड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आईपीएल (IPL) की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से एक है। आईपीएल के पहले सीजन से आरसीबी इस लीग के साथ जुड़ी हुई लेकिन अभी तक एक बार भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। हालाँकि, इसके बावजूद टीम की लोकप्रियता में कोई भी कमी नहीं है। आज आरसीबी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई। फ्रेंचाइजी ने इस वर्ष होने वाले WPL में एक टीम खरीद ली है। आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की जिसके बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

बता दें कि WPL के पहले सीजन में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी। 25 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इन सभी पांच टीमों के मालिकना हक जीतने वाली फ्रेंचाइजियों के नामों की घोषणा की। बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी का मालिकना हक रॉयल चैलेंजर्स ग्रुप को मिला है। इसके लिए आरसीबी ने 901 करोड़ रूपये खर्च किये हैं। बिड जीतने के बाद आरसीबी ने अपने नए लोगो की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की जिस पर विराट कोहली ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

मेरी टीम ने महिला आईपीएल के लिए बेंगलुरु टीम के लिए बिड जीत ली और मैं इसके लिए रोमांचित हूँ। रेड और गोल्ड में अपनी महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता।
Ad

गौरतबल है कि आरसीबी के अलावा आईपीएल की दो और टीमों ने महिला प्रीमियर लीग में बिड जीतने में सफलता हासिल की है। इनमें दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के नाम शामिल हैं। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे ज्यादा 1289 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा।

रिलायंस ग्रुप से इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपये में मुंबई फ्रेंचाइजी को हासिल किया। दिल्ली फ्रेंचाइजी को JSW-GMR क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपये अपने नाम किया। लखनऊ फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला है जिसके लिए उन्होंने 757 करोड़ रूपये खर्च किये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications