Virat Kohli Ranji Trophy participation update: भारत के प्रमुख रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का रोमांच फिर शुरू होने वाला है। पिछले साल इस टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन का पहला चरण खेला गया था, वहीं अब दूसरा चरण होना है जिसकी शुरुआत 23 जनवरी से होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद, बीसीसीआई ने कड़े शब्दों में सभी भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश दिए हैं, परिणामस्वरूप रोहित शर्मा समेत कई बड़े नाम रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में खेलने वाले हैं। विराट कोहली के भी अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ खेलने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन वह गर्दन में समस्या के कारण हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, अब जानकारी मिल रही है कि कोहली रेलवे के खिलाफ मैच में खेलते नजर आएंगे।
(खबर अपडेट हो रही है)