3 lowest batting average years of Virat Kohli in test: विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी में से एक हैं और उन्होंने हर फॉर्मेट में अपना नाम बनाया है। हालांकि, हर एक खिलाड़ी की तरह कोहली के करियर में भी कुछ खराब समय रहे हैं जिसमें उन्होंने संघर्ष किया है। पिछले ही साल की बात करें तो यह कोहली के लिए टेस्ट क्रिकेट में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। तेज गेंदबाजों ने लगातार कोहली को परेशान किया और उनके विकेट लेते रहे। 2024 में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में खास तौर से काफी अधिक संघर्ष किया। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन सालों पर जब टेस्ट में कोहली का बल्लेबाजी औसत सबसे कम रहा।
#3 विराट कोहली का 2024 में औसत (24.58)
2024 में कोहली के बल्ले से 24.53 की औसत से रन निकले जो उनके टेस्ट करियर के तीसरी सबसे खराब औसत हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में कोहली ने हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में चार और दक्षिण अफ्रीका में एक अवे मैच के साथ ही पिछले साल कुल 11 टेस्ट मैच खेले। 19 पारियों में उनके बल्ले से केवल 417 रन निकले जिसमें एक ही शतक और एक अर्धशतक शामिल था।
#2 विराट कोहली का 2011 में औसत (22.44)
2011 टेस्ट क्रिकेटर के रूप में कोहली का पहला साल था। वेस्टइंडीज में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली के लिए पहली सीरीज ही काफी खराब गई थी। इसी साल जब वेस्टइंडीज की टीम भारत आई तो उन्होंने मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए।
साल का आखिरी टेस्ट भी उनके लिए कुछ खास नहीं रहा जिसमें उनके बल्ले से 11 और शून्य की पारी आई। 2011 में कोहली ने नौ टेस्ट पारियों में 202 रन बनाए। कोहली ने उस साल पांच में से चार टेस्ट घर से बाहर खेले थे तो उनका 22.44 का औसत ठीक ही था।
#1 विराट कोहली का 2020 में औसत (19.33)
2020 इकलौता ऐसा कैलेंडर ईयर है जब टेस्ट क्रिकेट में कोहली का बल्लेबाजी औसत 20 से भी कम का रहा। उस साल उन्होंने केवल तीन ही टेस्ट मैच खेले हुए थे जिसमें से दो न्यूजीलैंड में और एक ऑस्ट्रेलिया में आया था। न्यूजीलैंड दौरे पर चार पारी खेलने के बाद भी कोहली 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में कोहली ने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए थे। छह पारियों में कोहली के बल्ले से 116 रन निकले थे जिसमें उनका औसत 19.33 का ही था।