भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पहले छह दिन का क्वारंटीन पूरा किया। इसके अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ी तीन बार कोरोना टेस्ट से गुजरे और हर बार रिपोर्ट नेगेटिव आई। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ चेन्नई पहुंचे हैं। बायो बबल में रहते हुए ही टीम ने अभ्यास शुरू किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर अभ्यास सत्र की वीडियो के कुछ झलकियाँ फैन्स के साथ साझा की, जिसमें खिलाड़ी अभ्यास के साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आये। इस दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का भी अनोखा रूप देखने को मिला।कोहली ने खेला 'हेलीकॉप्टर शॉट'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में छुट्टी लेने के बाद विराट कोहली फिर से भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। करीब 40 दिनों के बाद वह फिर से मैदान पर दिखेंगे। अभ्यास सत्र के दौरान उन्होंने टीम के साथ मौज मस्ती की। कभी वह फुटवॉली खेलते नजर आये, तो कभी मयंक अग्रवाल के साथ हंसी मजाक करते नजर आये। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के मशहूर हेलीकॉप्टर शॉट की भी नकल की, जिसको उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज़ में दर्शाया। महेंद्र सिंह धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट क्रिकेट जगत का सबसे फेवरेट शॉट में एक माना जाता है, जिसको क्रिकेट प्रेमी से लेकर खिलाड़ी बेहद पसंद करते है।Team bonding 🤜🤛Regroup after quarantine ✅A game of footvolley 👍#TeamIndia enjoys a fun outing at Chepauk ahead of the first Test against England. 😎🙌 - by @RajalArora #INDvENG Watch the full video 🎥👉 https://t.co/fp19jq1ZTI pic.twitter.com/wWLAhZcdZk— BCCI (@BCCI) February 2, 2021इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान कोहली की मैदान पर वापसी होगी। इंग्लैंड के खिलाफ कोहली कितने हेलीकॉप्टर शॉट खेलते है, यह तो समय ही बताएगा लेकिन उनके इस अंदाज़ से उनका रन बनाना तय लग रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जायेगा। हाल ही में 11 जनवरी को उनके घर बेटी के रूप में एक नन्हा मेहमान आया, जिसके नाम का खुलासा उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिये किया था और साथ ही कोहली के साथ अपनी और बेटी की फोटो भी शेयर की।