बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) और भारत (India Cricket team) के बीच दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है, जहां भारत ने 45 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं और उसे जीत के लिए 100 रन की जरूरत है।
बहरहाल, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए मीरपुर में जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल अच्छा नहीं बीता। वह स्लिप में कुछ कैच पकड़ नहीं सके, जिससे लिटन दास (73) को कुछ रन जोड़ने का मौका मिला और बांग्लादेश की टीम भारत के सामने 145 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में कामयाब हुई।
भारतीय टीम को लक्ष्य का पीछा करते समय अपने स्टार बल्लेबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन विराट कोहली महज 1 रन बनाकर मेहदी हसन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
मेहदी हसन ने इससे पहले चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने भारत की दूसरी पारी के 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली को अपना शिकार बनाया। कोहली ने हसन की गेंद पर फ्रंटफुट डिफेंस किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी भाग से लगकर फॉरवर्ड शॉर्ट लेग की दिशा में गई। वहां मौजूदा मोनिमुल हक ने आगे डाइव लगाकर लो कैच पकड़ा।
मोनिमुल हक के लिए यह कैच महत्वपूर्ण बना क्योंकि वो इससे पहले शाकिब अल हसन की गेंद पर केएल राहुल का कैच छोड़ चुके थे। हालांकि, विराट कोहली का कैच लेने के बाद असली ड्रामा शुरू हुआ। बांग्लादेशी खिलाड़ी कोहली के विकेट के बाद जोरदार जश्न मनाने लगे।
बांग्लादेश के खिलाड़ी जिस तरह जश्न मना रहे थे, उससे कोहली नाखुश नजर आए। वो कुछ समय मैदान में खड़े रहे और बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर अपनी भड़ास निकाली व कुछ शब्द भी कहे।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन बीच में आए और कोहली को देखने लगे। तब पूर्व भारतीय कप्तान शाकिब की तरफ बढ़े और उनकी टीम के खिलाड़ियों की शिकायत करने लगे। कोहली ने शाकिब से कुछ कहा था तभी अंपायरों ने हस्तक्षेप करके मामला सुलझाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज फिर पवेलियन लौट गए।
कोहली का बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर भड़कने वाला वीडियो वायरल हो गया है। बहरहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कोहली किस खिलाड़ी से नाराज हुए थे। रीप्ले में नजर आया कि मिराज, शाकिब, मुशफिकुर रहीम और कुछ अन्य बांग्लादेशी क्रिकेटर्स कोहली के आउट होने पर जोर-जोर से चिल्ला रहे थे।