रोनाल्डो या विराट, कमाई के मामले में कौन किस पर भारी? दोनों की नेट वर्थ में कितना फर्क

Sneha
Virat Kohli Vs Ronaldo Net Worth
रोनाल्डो और विराट कोहली (Photo Credit - Instagram/Cristiano/virat.kohli)

Virat Kohli Vs Cristiano Ronaldo Net Worth: विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। इसके साथ ही वह सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शूमार हैं। दूसरी ओर फुटबॉल जगत के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी अपने खेल के किंग माने जाते हैं। इन दोनों की खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा अमीर कौन सा खिलाड़ी है ये हमेशा चर्चा का विषय रहता है। दोनों ही खिलाड़ी लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं।

विराट या रोनाल्डो, कौन सबसे ज्यादा अमीर?

विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो खेल जगत में कमाई के मामले में काफी आगे हैं। ये दोनों दुनिया के सबसे अमीर स्पोर्ट्सपर्सन की सूची में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई 2024 तक विराट कोहली की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 1066 करोड़ रुपए है। वहीं, जुलाई 2024 तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 7404 करोड़ रुपये है। यानी कमाई के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो विराट कोहली से काफी आगे हैं।

विराट कोहली की कहां-कहां से होगी है कमाई?

विराट को बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से 7 करोड़ की रकम मिली है जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी सैलरी 15 करोड़ से ज्यादा है। वहीं टीम इंडिया के लिए अब वह टेस्ट और वनडे में खेलते हैं। एक टेस्ट के लिए फीस 15 लाख और वनडे के लिए 6 लाख रुपए मिलती है। इसके अलावा उनकी मोटी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है। वह कई कंपनियों के मालिक भी हैं। विराट सोशल मीडिया पोस्ट से करोड़ों की कमाई करते हैं। कोहली ने कई स्टार्टअप में भी निवेश किया है। इसके अलावा विराट कोहली रेस, ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल, डिजिट और स्पोर्ट्स कोन्वो जैसे कंपनियों से जुड़े हुए हैं। विराट की कुल नेट वर्थ करीब 21 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 175 करोड़ रुपए बताई जाती है।

दूसरी ओर, पुर्तगाल के अलावा रोनाल्डो अल नेसार के लिए भी खेलते हैं। रोनाल्डो की आय का एक बड़ा हिस्सा उनकी विज्ञापन डील्स से आता है। वह नाइकी, हर्बलाइफ, और क्लियर जैसे बड़े ब्रांडों के ब्रांड एम्बेसडर हैं। रोनाल्डो ने अपने ब्रांड ‘CR7’ के तहत कई उत्पादों का लॉन्च किया है, जिसमें कपड़े, परफ्यूम, होटल्स और फिटनेस सेंटर्स शामिल हैं, यहां से वह मोटी कमाई करते हैं। दूसरी ओर अल नेसार क्लब उन्हें हर साल लगभग 1,600 करोड़ रुपए देता है, जिसके लिए वह क्लब मैच खेलते हैं। जुलाई में आई फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेट वर्थ करीब 800 से 950 मिलियन यूएस डॉलर बताई गई थी। यानी वह कमाई के मामले में विराट कोहली से कई गुना आगे हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now