Virat Kohli vs Joe Root Stats After 170 ODIs: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। वनडे फॉर्मेट में कोहली को खेलना काफी पसंद है और इस प्रारूप में उन्होंने अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। कोहली वनडे में 14000 रन बनाने के करीब हैं।
दूसरी तरफ, इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट की बात करें, तो उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट ने अब तक 171 वनडे मुकाबले खेले हैं। आइए जानते हैं कि 171 वनडे मैचों के बाद विराट कोहली और जो रूट में से किसके आंकड़े ज्यादा बेहतर हैं।
170 वनडे मैचों के बाद विराट कोहली ने आंकड़े
36 वर्षीय विराट कोहली ने 171 वनडे मैचों के बाद 51.52 की बेहतरीन औसत से 7212 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 89.97 का रहा था। इस दौरान वह 10 मौकों पर बिना रन बनाए पवेलियन लौटे थे। कोहली ने करियर के अपने पहले 171 वनडे मुकाबलों में सबसे अधिक रन श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे।
उन्होंने श्रीलंकाई टीम के विरुद्ध खेले 40 मैचों में 1856 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 56 से ऊपर का रहा था। 171 वनडे मैचों के बाद, कोहली के नाम 25 शतक दर्ज थे। इस दौरान 183 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था, जो उन्होंने 2012 में मीरपुर में पाकिस्तान एक विरुद्ध खेलते हुए बनाया था।
कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 295 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58.18 की औसत से 13906 रन बनाए हैं। इसमें 51 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। किंग कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
171 वनडे मैचों के बाद जो रूट के आंकड़े
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट ने अब तक खेले 171 वनडे मैचों में 47.60 की औसत और 86.77 के स्ट्राइक रेट से 6522 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 39 अर्धशतक आए। वनडे में रूट का उच्चतम स्कोर नाबाद 133 रन है। वनडे में रूट ने सबसे अधिक रन श्रीलंका के खिलाफ बनाए हैं।