IND vs NZ battles to watch out: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला कई मायनों में काफी अहम होगा। इस मैच से दो चीज डिसाइड होनी है। पहली तो यह कि जो इस मैच को जीतेगा वह ग्रुप ए को टॉप करेगा और दूसरी चीज दोनों सेमीफाइनल भी इस मैच के बाद तय हो जाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड दोनों सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं और अब उनकी कोशिश अपनी कमियों को दूर करने की होगी। दोनों ही टीमों के पास कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जो इस मैच में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे। ऐसे में इनका आपस में एक अच्छा बैटल हो सकता है। एक नजर डालते हैं उन तीन बैटल पर जो इस मुकाबले में देखने को मिल सकते हैं।
#3 रोहित शर्मा बनाम विलियम ओ राउरके
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा यह साफ कर चुके हैं कि वह आक्रमण करने से पीछे नहीं हटेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों मैच में भले ही रोहित बहुत बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वह यही करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, कीवी तेज गेंदबाज विलियम ओ राउरके उन्हें ऐसा करने से रोक सकते हैं। राउरके ने चैंपियंस ट्रॉफी के दो मैचों में पांच विकेट हासिल किए हैं। इस लंबे गेंदबाज के पास अच्छी गति और उछाल है। ऐसे में वह रोहित को परेशान कर सकते हैं।
#2 मोहम्मद शमी बनाम रचिन रवींद्र
भले ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रेस्ट दिए जाने की रिपोर्ट्स आ रही हैं लेकिन भारतीय टीम अपनी प्लेइंग से अधिक छेड़छाड़ करने के लिए नहीं जानी जाती है। शमी ने टूर्नामेंट के पहले मैच में ही पंजा खोला था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ विकेट लेने में असफल रहे थे। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वो भारत के सबसे अहम गेंदबाज हो सकते हैं।
न्यूजीलैंड को अपने युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र से काफी उम्मीदें होंगी जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। आईसीसी वनडे टूर्नामेंट की 11 पारियों में चार शतक लगा चुके रवींद्र अच्छी लय में हैं। हालांकि, शमी ने उनके खिलाफ दो मैच खेलते हुए उन्हें दोनों बार अपना शिकार बनाया है।
#1 विराट कोहली बनाम माइकल ब्रेसवेल
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना 300वां वनडे मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया था। कोहली ने जब आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था तो 2023 के वनडे विश्व कप में उन्होंने 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा था। हालांकि पिछले कुछ समय में यह देखा गया है कि कोहली को स्पिनर्स के खिलाफ मुश्किल हुई है। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल अपनी स्पिन गेंदबाजी से काफी अच्छा काम कर रहे हैं। पिछले ही मैच में उन्होंने चार विकेट चटकाए थे। ऐसे में वह कोहली को परेशान कर सकते हैं।