Champions Trophy 2025: 3 जबरदस्त प्लेयर बैटल जो IND vs NZ फाइनल मुकाबले में होंगे देखने लायक 

विराट कोहली और मिचेल सैंटनर
विराट कोहली और मिचेल सैंटनर

IND vs NZ Final Match Battles to Watch Out: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के साथ हो जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन फैंस को काफी ज्यादा रोमांचित किया है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि फाइनल मुकाबले में भी भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खिताब को जीतने के लिए एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमों में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपने दम पर मैच को जिताने का दम रखते हैं।

Ad

ऐसे में कौन सी टीम आखिरी में विजेता बनेगी, ये देखना वाकये में काफी अहम होगा। पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त बैटल देखने को मिलेंगी। चलिए नजर डालते हैं उन 3 जबरदस्त बैटल पर जो भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मैच में देखने में दिलचस्प होंगी।

3. केन विलियमसन vs अक्षर पटेल

न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचाने में पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने 4 मैचों में एक शतक की मदद से 189 रन बनाए हैं। विलियमसन उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो दबाव वाले मैचों में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में भारत के लिए उनका विकेट चटकाना काफी अहम होगा।

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल इस कीवी बल्लेबाज के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। अक्षर टूर्नामेंट में 5 से कम की इकॉनमी रेट से 5 विकेट ले चुके हैं। अक्षर अगर किसी तरह से विलियमसन का विकेट हासिल कर लेते हैं, तो इससे भारत को काफी मदद मिलेगी। वनडे में अक्षर दो बार विलियमसन को आउट कर चुके हैं।

2. रचिन रवींद्र vs वरुण चक्रवर्ती

रचिन रवींद्र आईसीसी के टूर्नामेंट में जोरदर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। रचिन चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 226 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। स्पिन के खिलाफ वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, वो वाकये में काबिलेतारीफ है।

हालांकि, उन्हें भारत के रहस्यमयी स्पिनर चक्रवर्ती के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जो टूर्नामेंट में खेले दो मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं। अगर चक्रवर्ती, रचिन को जल्दी पवेलियन भेज देते हैं, तो भारत को बड़ा फायदा होगा।

1. विराट कोहली vs मिचेल सैंटनर

टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले तमाम भारतीय फैंस विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता में थे, लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज ने जोरदार प्रदर्शन करके एक बार फिर से अपनी महानता साबित की है। कोहली 72 से ऊपर की औसत से 217 रन बनाने में सफल रहे हैं। न्यूजीलैंड की कोशिश विराट कोहली को जल्द से जल्द निपटाने की होगी। हालांकि, फाइनल में किंग कोहली को मिचेल सैंटनर से बचकर रहना होगा, जो 7 विकेट ले चुके हैं। वो कोहली को अपनी स्पिन के जाल में फंसाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications