विराट कोहली vs रिकी पोंटिंग: 123 टेस्ट मैचों के बाद किसका रिकॉर्ड रहा बेहतर? देखें दोनों के जबरदस्त आंकड़े 

विराट कोहली और रिकी पोंटिंग बल्लेबाजी के दौरान
विराट कोहली और रिकी पोंटिंग बल्लेबाजी के दौरान

Virat Kohli vs Ricky Ponting Stats After 123 Tests: क्रिकेट जगत में जब भी टेस्ट फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाजों का जिक्र होगा, तो उसमें विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम जरूर शामिल होगा। पोंटिंग की गिनती 2000 दशक के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती थी और अक्सर भारत के खिलाफ उनका बल्ला खूब चलता था। वहीं, कोहली पिछले डेढ़ दशक से रेड-बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जाते हैं।

पोंटिंग टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं, किंग कोहली 9000 से ज्यादा टेस्ट रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो 19वें स्थान पर हैं। इस आर्टिकल में देखेंगे कि 123 टेस्ट मैचों के बाद दोनों में से किसके आंकड़े ज्यादा बेहतर हैं।

123 टेस्ट मैचों के बाद विराट कोहली और रिकी पोंटिंग में से किसने बनाए ज्यादा रन?

रिकी पोंटिंग

दाएं हाथ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने अपना पहला टेस्ट 1995 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने करियर में मुख्य रूप से 3 नंबर पर बल्लेबाजी की थी। पोंटिंग ने 123 टेस्ट मैचों के बाद 10 हजार रन के आंकड़े को पार कर लिया था। उन्होंने 10335 रन बनाए थे, जिसमें 53.58 का रहा था। इस दौरान पोंटिंग के बल्ले से 36 शतक और 41 अर्धशतक निकले थे।

वहीं, पोटिंग के ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 168 मुकाबले खेले और 51.85 की बेहतरीन औसत से 13378 रन बनाए, जिसमें 41 शतक और 62 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 257 रन रहा।

विराट कोहली

पिछले कुछ समय से विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे, लेकिन उनके आंकड़ों से उनकी महानता का पता चलता है। अब तक खेले 123 टेस्ट मैचों में दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 254* रन है।

इस तरह दोनों की आंकड़ों की तुलना करने के बाद साफ पता चलता है कि 123 मैचों के बाद पोंटिंग के आंकड़े कोहली से कहीं ज्यादा बेहतर हैंका

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications