Virat Kohli vs Ruturaj Gaikwad IPL Stats: टी20 क्रिकेट लीग में सबसे फेवरेट टी20 टूर्नामेंट आईपीएल के 18वें एडिशन का कारवां शुरू होने को तैयार है। इस मेगा टी20 लीग के इस साल के सत्र की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जिसे लेकर अब बहुत ही कम दिनों का वक्त बचा है। इस ब्लॉकबस्टर टी20 लीग के लिए टीमें और उनके खिलाड़ी मैदान में जोर-शोर से तैयारी करने के लिए जुट गए हैं।
आईपीएल के एक और सीजन का आगाज होने जा रहा है और फैंस की नजरें फिर से अपने फेवरेट खिलाड़ियों पर जा टिकी है। जिसमें आरसीबी के फैंस किंग विराट कोहली को लेकर एक्साइटेड हैं तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस अपने कप्तान और स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को लेकर उम्मीद के साथ तैयार हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों का आईपीएल में जबरदस्त जलवा रहा है। जहां विराट कोहली के नाम का सालों से इस लीग में डंका बज रहा है। तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ के सफर की शुरुआत कुछ ही साल से हुई है।
विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के आंकड़ों की तुलना
चेन्नई सुपर किंग्स के इस होनहार बल्लेबाज ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 66 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली इस वक्त आईपीएल में रिकॉर्ड के शिखर पर बैठे हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के बीच 66 आईपीएल मैचों की तुलना करते हैं जिसमें देखते हैं किसका रिकॉर्ड है बेहतर
विराट कोहली के 66 आईपीएल मैचों के बाद के रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2008 में अपना आईपीएल डेब्यू किया और वो अब तक लगातार 17 साल से खेल रहे हैं। जो फिलहाल सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं। लेकिन बात जब विराट कोहली के 66 आईपीएल के मैचों के बाद के आंकड़ों की करें तो इसमें किंग कोहली ने 59 पारियों में 27.68 की औसत से 1384 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 120.03 का था। उन्होंने इस दौरान 7 अर्धशतक जड़े थे लेकिन कोई फिफ्टी नहीं थी।
ऋतुराज गायकवाड़ के 66 आईपीएल मैचों के बाद के आंकड़े
अब दूसरी तरफ रुतुराज गायकवाड़ की करें तो उन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत 2020 में की। इसके बाद से ही इस युवा बल्लेबाज ने अब तक 66 मैच खेले हैं। जिसमें वो 65 पारियों में 41.75 की शानदार औसत के साथ ही 136.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 2380 रन बनाए। जिसमें रुतुराज ने 17 अर्धशतकों के साथ ही 2 शतक भी जड़े हैं। इस रिकॉर्ड से साफ होता है कि ये युवा बल्लेबाज विराट कोहली से कहीं ज्यादा बेहतर साबित हुआ है।