भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करने के बाद से ही लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अब ये रिपोर्ट सामने आ रही है कि विराट कोहली टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को उप कप्तानी से हटाना चाहते थे।
cricketaddictor में छपी खबर के मुताबिक विराट कोहली ने सेलेक्शन कमेटी को ये सुझाव दिया था कि रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर्स की उप कप्तानी से हटा दिया जाए। इससे पहले ये खबरें आई थीं कि अगर भारतीय टीम का परफॉर्मेंस आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहता है तो फिर विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया जाएगा। उनकी जगह पर रोहित शर्मा को वनडे और टी20 का कप्तान बनाया जाएगा।
पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई के एक सोर्स ने बताया "विराट कोहली को पता था कि उन्हें लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी से हटा दिया जाएगा। अगर टीम का परफॉर्मेंस टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा तो फिर उन्हें हटना पड़ेगा। यही वजह है कि उन्होंने पहले ही टी20 की कप्तानी छोड़ दी।
सेलेक्शन कमेटी के पास प्रपोजल लेकर गए थे विराट कोहली
ये भी कहा जा रहा है कि विराट कोहली सेलेक्शन कमेटी के पास एक प्रपोजल लेकर गए थे जिसमें रोहित शर्मा को उप कप्तानी से हटाने की बात कही गई थी। विराट कोहली चाहते थे कि वनडे का उप कप्तान के एल राहुल और टी20 का ऋषभ पंत को बनाया जाए।
सोर्स ने आगे बताया "बोर्ड को ये बात अच्छी नहीं लगी और उनका मानना था कि विराट कोहली एक वास्तविक कप्तान को नहीं चाहते थे।"
आपको बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि बैटिंग पर ज्यादा फोकस करने के लिए वो वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।