Anushka Sharma And Virat kohli viral pics: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली स्टार कपल्स में से एक है, और कई लाख लोग इस कपल को फॉलो करते है। विश्व कप टी20 की जीत के बाद से विराट कोहली लंदन में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे थे। अभी फिलहाल विराट कोहली श्रीलंका में हैं। किंग कोहली को उनकी पत्नी और बच्चों संग कई बार लंदन की गलियों में स्पॉट किया गया।वहीं इन दिनों अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुईं है। अनुष्का और विराट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें अनुष्का के बैग की कीमत करोड़ो रुपए बताई जा रही है। इसी कड़ी में अनुष्का शर्मा के वायरल बैग की असली कीमत और ब्रांड बताते है।अनुष्का के बैग ने खींचा हर किसी का ध्यानविराट और अनुष्का की करीब एक दो साल पहले की तस्वीर बहुत तेजी से वायरल रही है। वायरल तस्वीर में कपल को एक साथ स्पॉट किया गया। तस्वीर में दोनों बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं अनुष्का के लग्जरी बैग ने हर किसी का ध्यान खीचा वैसे तो विराट और अनुष्का सामने हो तो ध्यान कहीं और जा ही नहीं सकता है लेकिन वायरल तस्वीर में अनुष्का नो मेकअप और पीपल ब्रांड की मैक्सी ड्रैस जिसकी कीमत करीब दस हजार रुपए साथ में इतना महंगा बैग जो कि हर किसी का ध्यान खीच रहा है। View this post on Instagram Instagram Post1 करोड़ 91 हजार 715 रुपए है कीमतआपको बता दें कि तस्वीरों में अनुष्का शर्मा ने जो बैग कैरी किया हुआ है उसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 91 हजार 715 रुपए बताई जा रही है। ट्रायएंगल शेप के बैग की लंबाई महज 5 सेमी और चौड़ाई 26 सेमी है और बैग के फ्रंट में प्राडा का लोगो लगा हुआ है।किंग कोहली बॉलीवुड स्टार्स के देते है टक्करवहीं विराट कोहली भी अपने आउटफिट में अच्छे- अच्छे बॉलीवुड एक्टर्स को टक्कर देते है। वायरल तस्वीरों में विराट नेवी ब्लू कलर की शर्ट और वाइट पैंट पहने है इसके साथ ही वह सनग्लासेज लगाए हुए है उनका यह लुक बहुत ही अच्छा लग रहा है। विराट इस लुक में हमेशा की तरह फिट और हैंडसम लग रहे है।